परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

सभी विद्यार्थियों का अभिवादन, शुभकामनाये

शिक्षा एक बहुत  व्यापक विषय है एंव इसका वास्तविक मूल्य और  महत्व   परीक्षायों में  अच्छे  अंक लाने से कहीं बढ़ कर समग्रता से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वागीण,चहुँमुखी विकास,स्वाभिमान और गरिमा में वृद्धि, चारित्रिक निर्माण , मानसिक बल और बुद्धि का विकास करके उसे अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम बनाने से  है ।  परन्तु सच यह भी है  कि आजकल मुख्यरूप से परीक्षा के अच्छे अंक ही व्यक्ति की ज्ञान या योग्यता के मापदंड और विभिन्न नौकरियों और व्यवसायिक अवसरों की  पात्रता के सर्वत्र स्वीकार्य आधार हैं  ।इसलिए प्रत्येक संभव प्रयत्न से अच्छे अंक लाना एक विकल्प  नही  बल्कि मज़बूरी है ।

  1.  आप यह याद रखिये कि विभिन कॉलेजों में किये अध्ययन से यह तथ्य प्रकट हुआ है कि यदि फर्स्ट ईयर में 100 बच्चे प्रवेश लें तो केवल 25 विद्यार्थी या उससे भी कम BA फाइनल वर्ष में पास होकर निकलेंगे।  आपकी दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है कि क्या आप उन 25 मे होंगे या अन्य 75 में जो कि फेल हुएI
  2.  इनमे 25 के लगभग  आगामी कई  सालों में अपनी   कम्पार्टमेंट पास करने में लगे रहे , I
  3.  50 के लगभग BA पास करने में ही असमर्थ रहे और उनके महाविद्यालय में प्रवेश ना सिर्फ निष्फल रहा बल्कि समय और पैसे की अपार बर्बादी भी हुई I निसन्देह जो किसी भी अन्य महाविद्यालय में भी हुआ लगभग वही यहां भी अंजाम होगा या इससे भी बुरा।

आप भी इनमें से किन्ही एक में होंगे।

किनमें, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप क्या कुछ ऐसा अलग करेंगे जिससे आपको भिन्न मनवांछित, इच्छानुसार  result मिलें क्योंकि एक जैसे कार्यों के परिणाम एक जैसे होंगे I  सफलता का कोई छोटा मार्ग नही होता ।कोई दिव्य शक्ति, कोई जादू की छड़ी , कोई ऐसी जंतर मंतर तंत्र , ताबीज नहीं जो सफलता की गारंटी नही दे  सकता ।

Same actions beget same results, if you want different results you will have to act and think differently .There is no sure shot  short cut to success , the road to success is long,  windy jumpy and jerky , there is no magic , if there is one  it is only your real hard  work, no divine power but only your own efforts can help you achieve your chosen goal, hence

एक ही मूलमंत्र है

Seek, strive and succeed

ना चाहने भी अधिकतम लोगों समयनुसार, योजनाबद्ग ढंग से पूर्णता से  यथेष्ट  कोशिश  नही कर पाने के कारण असफलता की पीड़ा झेलनी पड़ती है क्योंकि वे  स्थिति की गंभीरता , हालात की नजाकत से वाकिफ होकर अपनी सोच विचार और व्यवहार में समयानुकूल परिवर्तन नही ला पाते ।

यकीन हो तो रास्ता निकलता है

हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है

You need to be  be very very  focussed , attentive , careful , active, alert, smart , dedicated, motivated, committed, totally determined and  disciplined

पूर्णतया सजगता, सतर्कता, जागरूकता बरतें । अपनी तैयारियों को failure proof बनाऐं जिससे  फेल होने की  हर संभावना  ही खत्म हो जाये । मत सोचें कि सफलता भीख में या प्लेट  में   सजकर सरलता से मिलेगी । इसलिए लंबी अवधि की योजना और  रणनीति बनाएं , अपने लक्ष्य और साधनों को अपने समक्ष रखें जरूरत के हिसाब से सब कुछ करें  ।

Yours is 24 hours occupation

नौकरी करने वालों की आठ घंटे की नौकरी है , कुछ अन्य की दस या बारह घंटे की , परंतु अध्ययन चौबीसों घंटे चलने वाली गतिविधि है। इसलिए गुज़रते समय के क्षण, प्रति-क्षण, पल-पल आगे बढ़ेंI । जैसे ईश्वर भक्ति के बारे में कहते हैं

तन में राम मन में राम रोम रोम में राम रे , नाम सुमर ले ध्यान लगा ले छोड़ जगत के काम रे

इसलिए सब कुछ भूल कर खाते पीते सोते जागते केवल अपने अध्ययन विषयों के बारे में ही सोचें और  सपने लें।

 वोह नही जो नींद में देखे जाते हैं

वो सपने जो सोने नही देते

एक मात्र उपाय है  जंग में  बहादुरी से लड़  कर विजयी होने वाले वाले शूरवीरों की तरह अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए   जी तोड़ , कड़ी मेहनत करे  जिससे  बाद में यह हसरत न रहे  कि सब साधनो के होते हुए भी सफलता हासिल नहीं कर पाए और  इस नासमझी लापरवाही  की सज़ा एक हारी हुई जिंदगी (loser life) जीने की  मज़बूरी के रूप में भुगतनी पड़े।

अपने मन मे झांक कर  आत्मावलोकन, आत्मनिरीक्षण करते रहें ।आप पूर्णकालिक विद्यार्थी है ना कि अंशकालिक इसलिए आपकी उपलब्धियों में किसी कमी का आपके पास कोई बहाना नही है । इसके अलावा सबकुछ  महत्वहीन है ।कदन दर कदम सीढ़ी दर सीढ़ी बेहतर सफलता की ओर बढ़े I किसी भी तरह की ढील खतरनाक है  ,अपनी हर हरकत  पर  नज़र  रखें ,  सुस्ती लापरवाही दूसरों की निंदा , चुगली निकमा पन और निठलेपन जैसे दुर्गुण ,शारिरिक मानसिक दुर्बलताओं को  प्रकट करते  है । निश्चय पूर्वक अपने ध्येय लक्ष्य उद्देश्य पर  अपनी नज़रें रखकर  अपने कदमों लगातार मंज़िल के लंबे रास्ते  पर बढ़ते रहें।

हीरा बनाया है ईश्वर ने सभी को चमकता वो है जो तराशने की हद तक गुजरता है

इस  अत्यंत  संवेदनशील समय मे सूझ-बूझ समझदारी और बुद्धिमता से काम लेने की जरूरत है  । यह एक Make or break situation है यह जिन्दगी की दशा और दिशा के  निर्धारण की निर्णायक स्थिति  है ।बेहतरीन जिंदगी, शानदार कैरियर , उज्जवल भविष्य निर्माण का एक मात्र सर्वश्रेष्ठ मौका ,एक लाटरी , सबसे लाभकारी निवेश है जिसका फायदा उठाने से  वे तमाम तरह के वैभव , स्वर्गिक सुख सुविधाएं ,   पद पैसा रुतबा ऐशो आराम , शौहरत इज्जत मान-सम्मान, विषय वस्तुएं एंव दुर्लभ पदार्थ , जो हर व्यक्ति का  हसीन ख्वाब होती हैं  आप भी हासिल कर सकते हैं  यदि आप उन  चंद  विलक्षण खुशकिस्मत लोगो की तरह जो समय रहते जब लोहा गरम हो , गंभीरता से कोशिश करके मौके पर चौका लगाते हैं । चढ़ते सूर्य की भांति ऐसे लोंगो को दुनिया सलाम करती है ,  उनकी प्रशंसा एंव  वाहवाही होती है और दूसरी ओर  दुर्बुद्धि लोग उनसे  ईर्ष्या करते हैं  और जलते हैं ।

कामयाबी के दरवाजे उन्ही के खुलते हैं जो खटखटाने की हिम्मत रखते हैं

You do not get what you wish for

You get what you work for

इस दुर्लभ अवसर के हाथ से निकलने  देने वाले लोगों पर  दुख तकलीफ कष्ट परेशानियों के पहाड़ टूट  पड़ते हैं।  जलालत एंव  बेइज़्ज़ती के गहरे दलदल के भीषण भंवर में फंसी उनकी मजबूर शर्मसार जिन्दगी  बाकी लोगों के लिए तमाशा , उपहास, मज़ाक और हंसी का विषय बन जाती  हैं  जिससे  उनके आत्म सम्मान को गहरी ठेस पहुंचती  है और वे  क्षोभ और आत्म ग्लानि का शिकार हो जाते हैं ।

किनारे के तमाशाई तूफान में डूबने वालों पर अफसोस तो करते हैं इमदाद नही करते

इनमे बहुत लोग हताश निराश उदास मायूस होकर अपने दुर्भाग्य का ही रोना रोते रहते है और अपने नसीबों,  ग्रह दशा और दोषों या उनके पूर्व जन्मों के दुष्कर्मों का फल मिलने की दुहाई और  लच्चर दलीलों से देकर खुद को समझाते हैं।उनमें एक बेचारगी,  लाचारेपन  , असहायता की भावना पैदा हो जाती है पर अन्य लोग उनके आंसू पोछने और दया दिखाने , सांत्वना देने के  बजाय उन्हें मनहूस मान कर इनसे किनारा कर लेते हैं। I शोकाकुल  और दुखी हो कर पश्चाताप की अग्नि में जलने और छटपटाने से तो  कहीं बेहतर  है  अभी पूरा जोर लगाकर कोशिश करके  और अपने सपनो को पूरा करें ।

यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरों से आगे उंगलियां

रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है

मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है

पंखों से  क्या होता है होंसलों से उड़ान होती है

जिंदगी  बनाने सजाने  सवारने सुधारने  का यह  अभी नही फिर  कभी नही,  पहले  नही दुबारा जैसा बहुमूल्य मौका  है  a now or never , never before never again , unmissable golden opportunity    किस्मत आपकी देहलीज पर खड़ी है भाग्य आपके द्वार खटखटा रहा है , बाद  की  बातों के बारे में पहले सोचें , भविष्यदर्शी बने क्योंकि अपने भविष्य का निर्माण तो आप खुद अपने कर्मो से करते है । केवल प्यास लगने पर कुआं खोदना  मूर्खता है  । कल फल प्राप्त करने के लिए आज पेड़ लगाने के बारे में सोचें । कल की शुरुआत आज से होती है । बीते कल का भविष्य आज का वर्तमान है आज का भविष्य कल का वर्तमान होगा । कल के बारे में आज सोच कर निर्णय लेना ही समझदारी है

मत भूलें, याद रखें

बीता समय वापिस नही आता

खेती सूखने के बाद खेत को पानी देने का फायदा नही होता

चिड़ियाँ के खेत चुगने के  बाद पछताने का कोई फायदा नही होता

भाग्य  शूरवीरों का साथ देता है

ईश्वर उनका साथ देता है जो अपनी सहायता खुद करते हैं I

हथेली पर सरसों नही जमती

 Rome was not built in a day

Time and tide favour the ablest navigators

इसलिए खुद में  मौजूद अपार शारीरिक मानसिक बौद्धिक शक्तियों को पहचानिए और साहस , हौसला,  उत्साह , प्रेरणा,  समर्पण दृढ़ निश्चय,  कृत संकल्प कर्तव्य निष्ठा आत्म विश्वास जैसे दिव्य  गुणों को धारण करें, अपनी योग्यताएं , क्षमताओं समर्थताओं को बढ़ायें । जिन्हें आप वैसे ही भूल गए हैं जैसे

गीदड़ों के झुंड में रहकर शेर अपनी शक्ति भूल जाता है

अपने दिमाग के कंप्यूटर की जीत के लिए प्रोग्रामिंग करें ।सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक राजनैतिक विषयों की समझ पैदा करें अपनी कार्यविधियों को सुधारिये । सर्वश्रेष्ठ तकनीक का उपयोग करें आपके मोबाइल , tv laptop सिर्फ फेसबुक या व्हाट्सएप्प के लिए नही बल्कि ये अलादीन के चिराग की भांति अध्ययन में  अत्यधिक  महत्व  है ।यह आपकी कार्यक्षमता कई गुना बढ़ाने में सक्षम हैंइसलिये इनका उत्पादकता बढ़ाने में रचनात्मक उपयोग करें ।

यह याद रखिए कि

राही को मंज़िल यूं ही नहीं मिलती एक जनून सा दिल मे जगाना पड़ता है

पूछा जो  चिड़िया से किसी ने कि कैसे बना तुम्हारा घर

बोली कि भरनी पड़ती है उड़ान बार 2 तिनका तिनका 2 उठाना पड़ता है

सफलता की यदि ख्वाहिश हो तो खुद में  जोश, जनून,  तडप, फायर ऑफ  पैशन सनक और पागलपन  पैदा करें । अध्ययन  जैसी असाधारण गतिविधि में सफलता भी असाधारण प्रयासों से ही सफलता मिलती है  ।  success is more a mindgame  than a physical act ।तन , मन बुद्धि आत्मा से लक्ष्य साधना में  पूरी  डूब जाएं भले ही खुद का भी होश रहे ना रहे । अपनी परीक्षा के विषयों के अलावा और किसी बात के बारे में ना सोचें ।मन को साधे, क्योंकि  मन जीते तो जग जीते । दुनिया से जीतना आसान है ,खुद से जीतना मुश्किल है। स्वयं नियंत्रण से आपके रास्ते की हर रुकावट दूर हो जाएगी।

मिटा दे अपनी हस्ती जो कुछ मर्तबा चाहता है

कि दाना खाक में मिलकर ही गुले गुले गुलज़ार बनता है

अपना लक्ष्य ऊंचा रखें और पूरे  जोश और होश से ठोस कदमों से आगे बढ़ें । नीचे लक्ष्य से कोई ऊँचे स्थान पर नही पहुंच सकता

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों जिन्हें छत पर जाना है

मेरी मंज़िल तो आसमा है रास्ता मुझे खुद बनाना है

अभी तो असली उड़ान  बाकी है , जिन्दगी के असली इम्तेहान अभी बाकी है

अभी तो नापी है मुठी भर जमीन हमनें , अभी तो सारा जहां  बाकी है

 आपकी सफलता आपके लिए आपके द्वारा ही संभव है इसलिए  इसका  दायित्व खुद अपने कंधों पर ले। असफल लोगों की  अपनी कमियों को छुपाने के लिए हालात और अन्य लोगों पर दोष मढ़ने  की कुप्रवृति से दूर रहे

Take responsibility of your own success

Be master of your mind of your and captain of your soul

इस संघर्ष में सारी दुनिया आपके  साथ है ।आपके टीचर्स आपकी सेवा सहयोग और मार्गदर्शन  के लिए हमेशा तत्पर और समर्पित है ,लेकिन आपकी अरुचि उनके लिए सबसे अधिक चिंता का विषय है  । वे तभी आपका सहयोग कर सकेंगे यदि आप खुद  अपनी सफलता के प्रति उत्साह दिखाएंगे, आप सफल हों  इससे बढ़कर उनके लिए खुशी की और कोई बात नही हो सकती।

Even God helps those. Who help themselves

उन्हें सबसे अधिक  आदर मान दें । उनके आशीर्वाद से हर परीक्षा में सफल होंगे ।  गुरू का आदर शिष्य  का  पहला कर्तव्य है । शास्त्रों के अनुसार जो विद्यार्थी गुरुजनों का आदर ना करें वे विद्यार्थी के नाम पर कलंक हैं  । गुरु बिना ज्ञान  नही मिलता। उनसे अधिकतम सीखे।  उनकी आज्ञा की अवहेलना सबसे बड़ी भूल है ।महाविद्यालय  प्रशासन हर समय,  हर प्रकार  से आपकी हर मुश्किल को हल करने के लिए  तैयार है, आपकी सहायता करना अपना सौभाग्य समझता है । परंतु अपने शरीर का भार की तरह  सबके सहयोग से अपनी सफलता लड़ाई  को  भी खुद लड़ें और जीत भी हासिल करें  ।

अपने लक्षित उद्देश्य के रास्ते में अनेकानेक चुनौतियों, बाधायें रुकावटों के तूफान आपके धैर्य सयम सहनशीलता गंभीरता और समर्पण का इम्तेहान लेंगे  पर आप डगमगाये नही मज़बूत चट्टान की तरह अडिग अचल अविचलित रहें

मुश्किलें इंसान को बढ़ना सिखाती हैं सपनों के पर्दे निगाहों से हटाती है

उठ गिर के मत हार ऐ मुसाफिर, की ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं

अर्जुन की भांति मछली की  आंख की तरह अपने लक्ष्य के अलावा हर बात को भूल  कर यह यह आभास  करें कि आप तेज रफ्तार वाले superexpress highway  की  heavy traffic से गुज़र   रहे है और जरा सी पलक झपकने से ध्यानभंग होने या सावधानी हटने से कितनी भयंकर दुर्घटना हो  सकती है । इसलिए सजग, सतर्क जागरूक  रहें । अभिमन्यु की भांति परिस्थितियों के भंवर पर विजयी  होने से ही बचाव संभव है ।

टूटने लगे हौंसले तो ये याद रखना , कि बिना मेहनत कभी हासिल तख्तो ताज नही होते

ढूंढ़ लेते  हैं अंधेरों में भी अपनी मंज़िले,कि  जुगनु किसी रोशनी के मोहताज नही होते

घरेलू कामों में  सहयोग करने के दबाब के चलते पढ़ाई लिए समय का अभाव आपकी गंभीर समस्या है   , पर यदि आप परिवार के सदस्यों को  अपने अध्ययन की जरूरतों और उद्देश्य के प्रति गंभीरता का अहसास दिलाएंगे  तो वे खुशी से आपके लिए बड़े से बड़ा त्याग करने में संकोच नही करेंगे क्योंकि आपकी सफलता में उनकी भी सफलता है । उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि किसी भी तरह आप कामयाब करके पैरों पर खड़े हों  और  भविष्य मे उनका हाथ बटाऐं । ऐसे में समय की कमी की झूठी  शिकायत में कोई दम नहीं है और यह केवल खुद और दूसरों को धोखा देने की कोशिश मात्र  है  ।

अपने उद्देश्य के प्रति गंभीर होंने से आपके दिमाग में अनेको रचनात्मक उत्पादक सकारात्मक विचार आएंगे । यह आपके लिए ईश्वरीय वरदान और अंतरात्मा की आवाज़ हैं जो हमेशा आपको सही रास्ता दिखाती है ।इन्हें सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनाइये।नकारात्मक विचारों के सापों से बचिए जिससे  आपके प्रयत्नों में शिथिलता आती है । आपका नैतिक दायित्व है कि  ना सिर्फ खुद अपना बल्कि  दूसरों का भी उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाएं ।  उत्साहवर्धक वातावरण सफलता की पहली शर्त है। ना खुद निराश हों ना दूसरों को निराश होने दे। निराशा एक जहरीली  छूत की एक जानलेवा  बीमारी  जैसी है ।जिससे बचें।

Be cheerful , encouraged enthused inspired  ignited always

हमेशा अपने और दूसरों के  सुधार एंव विकास के बारे में सोचें ।सतत निरंतर स्वयं सुधार एंव विकास जीवन प्रयत्न साधना है , इसकी प्रत्येक संभावना से लाभ उठाएं यह भी याद रखें कि

It is never too late to improve, and there is always scope for improvement

जिस आशा की  रोशनी को आप दूसरों के दिलों में जगायेंगे उससे आपके जीवन से निराशा का अंधकार हमेशा के लिए भाग जाएगा  ।  अपनी भलाई करने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरों की भलाई करना । स्वार्थता सबसे बड़ी बुराई है इंसान की असली पहचान उसकी परोपकारिता ही है। किसी को नीचे गिराने से हम खुद नीचे गिर जाते हैं । उपदेशक के स्थान पर स्वयं अनुकरणीय उदाहरण बने , क्योंकि उपदेश देना आसान है उन उपदेशों पर अमल करना बहुत मुश्किल है । दूसरों में परिवर्तन से पहले खुद में वे  परिवर्तन धारण  करें, तो लोगों को आपकी बात  बेहतर समझ आएगी

सच्चे  दिल से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी  और दुनिया में कोई ताकत आपको अपनी मंज़िल प्राप्त करने से नही रोक सकेगी  इसलिए निश्चय कर जीत हासिल करें ।

शुभ कर्मण से कबहुँ ना डरो, निश्चय कर अपनी जीत करो

मत भूलिए कि बहुत से लोग आशा, उम्मीद भरी नज़रें आप पर टिकी हैं। उनके सपने उनके अरमान आप की कारगुज़ारी , कामयाबी से जुड़े है। विशेषरूप से आपके मातापिता ने अपना  पेट काटकर , भुख प्यास सहकर अभाव ग्रस्त जिंदगी जीना मंज़ूर किया पर उफ नहीं कि , पर तुम्हें कोई कमी नही होने दी जिससे तुम् किसी प्रकार से हीन भावना का शिकार ना हों  ।इनके बेइंतेहा  कष्ट त्याग कुर्बानियो से ये अमूल्य अवसर आपको  है । इससे भी अधिक समाज के निर्धनतम वर्ग के आप पर अहसान है  जिसके गाड़े खून पसीने की कमाई से पैसा पैसा जोड़ कर आपके लिए साधन जुटाए गए है , इन सब लोगों की कुर्बानियां के कर्ज़ का बोझ आपके सिर पर है ,जिसे अदा करने का सबसे अच्छा तरीका ये होगा कि शानदार सफलता प्राप्त करके एक सम्मानजनक एंव विशिष्ट स्थान पर पहुंचे जिससे आप भविष्य मे परिवार देश समाज के उत्थान में योगदान दे सके ।

God bless you with grand glorious success in every exam of life!