Press Release

NSS GC Bharali press releases

प्रैस विज्ञप्ति
आज दिनांक 02-02-2020 को राजकीय महाविद्यालय भरली – अंजभोज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री शूरवीर ठाकुर ( कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सतीश तोमर, नितिन शर्मा तथा विपुल शर्मा भी विशेष अतिथि के  रूप में शामिल हुए। यह सात दिवसीय शिविर प्रोo सतपाल शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में किया का रहा है। उन्होंने अपने संभाषण में आने वाले सात दिवसीय शिविर पर परिचर्चा की तथा सभी स्वयं सवियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी। प्रो० सुशील तोमर ने मंच संचालन करते हुए शेरो – शायरी से समा बांधा। इसके अतिरिक्त स्वयसेवकों ने एनएसएस गीत, सरस्वती वंदना तथा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कविता शर्मा, शुभम पुंडीर, अक्षित, दिशांत और निर्मल भी मौजूद रहे।
[2/8, 3:10 PM] Sat Paul Sharma: राजकीय महाविद्यालय भरली – आंजभोज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज दिनांक 08 फरवरी, 2020 को सफल आयोजन के साथ समापन किया गया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चतर सिंह चौहान ( पूर्व प्रधान बनोर ) जी रहे।
जिन्होंने एनएसएस स्वयसेवकों के साथ अपनी जिंदगी  के अनुभवों को सांझा किया तथा बच्चो को सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने की सलाह दी।
इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, एनएसएस  गीत, एकल गान तथा पहाड़ी नाटी जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम अधिकारी सतपाल शर्मा ने सात दिन के शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी स्वयसेवकों को ताउम्र समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक ध्यान सिंह तोमर जी ने वहां उपस्थित होने पर सबका धन्यवाद किया। प्रो0 सुशील तोमर ने मंच का संचालन किया। सात दिन के शिविर में   रोहित को लडकों में तथा दीप्ति शर्मा को लड़कियों में विशिष्ठ सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नलिन रमौल, अधीक्षक रेखा तोमर, वरिष्ठ सहायक नाघेश घिर्डियाल तथा श्रीमती अंजना चोधरी उपस्थित रहे।

NSS GC Bharali press releases

राजकीय महाविद्यालय भरली – आंजभोज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज दिनांक 08 फरवरी, 2020 को सफल आयोजन के साथ समापन किया गया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चतर सिंह चौहान ( पूर्व प्रधान बनोर ) जी रहे।
जिन्होंने एनएसएस स्वयसेवकों के साथ अपनी जिंदगी  के अनुभवों को सांझा किया तथा बच्चो को सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने की सलाह दी।
इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, एनएसएस  गीत, एकल गान तथा पहाड़ी नाटी जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम अधिकारी सतपाल शर्मा ने सात दिन के शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी स्वयसेवकों को ताउम्र समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक ध्यान सिंह तोमर जी ने वहां उपस्थित होने पर सबका धन्यवाद किया। प्रो0 सुशील तोमर ने मंच का संचालन किया। सात दिन के शिविर में   रोहित को लडकों में तथा दीप्ति शर्मा को लड़कियों में विशिष्ठ सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नलिन रमौल, अधीक्षक रेखा तोमर, वरिष्ठ सहायक नाघेश घिर्डियाल तथा श्रीमती अंजना चोधरी उपस्थित रहे।